Make startup successful with the help of expert advice
How to make startup successful with experts help
Make startup successful with the help of expert advice
In the last few years, people have become increasingly inclined towards becoming entrepreneurs. But according to the Howard Business Review, it is also a fact that the startup's failure rate is about 75 percent. To ensure that your startup is not involved in this data, it should be known that to run the business you will need to play which roles. It is known by some experts that what you have to take care of to become an entrepreneur.
Do not stop networking
In the beginning, your network helps you to lift your business from the ground up. So kept networking. In a few years, your network will become your biggest strength. Career expert Claire Dreyer says to make new connections and keep them in mind. Seek advice and help from them and build your network before it is needed.
Like learning students
Since every day you get to learn new things in the field of business, you should consult people like the students, listen to their ideas and learn their experiences. According to serial entrepreneur Andrew Madel, entrepreneurship means solving problems and learning.
Identify a particular area
Many startups succeed simply because they make a special identity and hold their own on the market. You can make your company successful by searching for a service, product or feature that no one has thought of. Professor of Law at Emery University, George Shepherd advises entrepreneurship to become a master in his field of expertise.
Listened to market
An important point of markets is that their positions keep changing, so you have to be ready to change according to the circumstances. Career coach Cherylane Skolnicki says don't be stuck on your initial idea so that you know what the market wants and then give it to her.
HINDI TRANLATIONS
एक्सपर्ट एडवाइस की मदद से स्टार्टअप को बनाए सफल
पिछले कुछ सालो में लोगो का रुझान तेजी से आंत्रप्रेन्योर बनने की तरफ हुआ है। लेकिन हावर्ड बिजनेस रिव्यु के अनुसार यह भी फैक्ट है की स्टार्टअप की फेलियर रेट लगभग ७५ प्रतिशत है। आपका स्टार्टअप इस आकड़े में शामिल न हो , यह सुनिश्चित करने के लिए पता होना चाहिए की बिजनेस चलने के लिए आपको कोनसी भूमिकाओं को निभाने की जरुरत होगी। यह कुछ एक्सपर्ट्स पता रहे है की आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए आपको किन बातो का ध्यान रखना होगा।
नेटवर्किंग करना न छोड़े
शुरुआत में, आपके बिजनेस को जमीं से उठाने में आपका नेटवर्क आपकी मदद करता है । इसलिए नेटवर्किंग करते रहे । कुछ सालो में आपका नेटवर्क आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जायेगा। कॅरिअर एक्सपर्ट क्लेअर ड्रेयर कहती है की नए कनेक्शन बनाकर उन्हें ध्यान में रखे। उनसे सलाह और मदद ले और जरुरत पड़ने से पहले ही अपना नेटवर्क बिल्ड करे।
सीखते रहे स्टूडेंट की तरह
चूंकि बिजनेस के क्षेत्र में हर दिन आपको नई चीजे सिखने को मिलती है , इसलिए आपको स्टूडेंट की तरह लोगो से सलाह लीनी चाहिए , उनके आईडिया को सुनना और उनके अनुभवो सीखना चाहिए। सीरियल आंत्रप्रेन्योर एंड्रयू मैडल के अनुसार आंत्रप्रेन्योरशिप का मतलब है समस्या सुलझाना और सीखना।
पहचाने एक खास क्षेत्र को
कई स्टार्टअप सिर्फ इसलिए सफल होते है क्यों की वे एक खास पहचान कर मार्किट पर अपनी पकड़ बनाते है। किसी ऐसे सर्विस, प्रोडक्ट या फीचर को खोजकर आप अपनी कंपनी को सफल बन सकते है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा हो। एमरी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ऑफ लॉ, जॉर्ज शेफर्ड आंत्रप्रेन्योस्र को सलाह देते है की अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में गुरु बने।
मार्किट की सुने
मार्केट्स की एक महत्वपूर्ण बात यह है की उनकी िस्थतियां बदलती रहती है, इसलिए परिस्थितियों के अनुसार आपको भी बदलने के लिए तैयार रहना पड़ता है. कॅरिअर कोच चेरीलेन स्कॉलनिकी कहती है की अपने शुरुआती आईडिया पर ही न अटके रहे ताकि आपको मालूम चल सके मार्केट क्या चाहता है और फिर उसे वह चीज दे।
Comments
Post a Comment