These four things are very important in life -लाइफ में इन चार चीजों का होना बहुत जरुरी है

ज़िन्दगी कैसे जिए 

सोचो ! कभी ज़िन्दगी के इतने साल बित  गए ,हमने क्या पाया और क्या खोया, हमने खूब चीजे पाई होगी और खूब चीजे खोई भी  है।  जब हम कुछ पाते  है तो हम खुश  होते है ,और जब हम कुछ खोते है तो हम  दुखी होते है।  
परन्तु ज़िन्दगी कुछ पाने या खोने का  नाम नहीं है ,ज़िन्दगी के असली मायनो का पता तब चलता है की हम कैसे अपनी लाइफ जीते है। 
कोई इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी खुशी से जीता है , तो कोई अपनी पूरी लाइफ दुखी से जीता है।  कोई हँस  हँस  कर जीता है , तो कोई रो रो कर जीता है। कोई आदमी अपने लाइफ में  बहुत मेहनत करता है, कोई  आदमी पूरी लाइफ आलस्य  में निकल देता है।  

ज़िंदगी जीने के मायने बदले ,अपने में एक अच्छा बदलाव लेकर आओ। 

१. आपका चरित्र सदैव साफ़ और अच्छा होना  चाहिए। 
२. लाइफ में कभी कोई दाग  नहीं होना चाहिए। 
३. आपका आहार और आपका विचार दोनों शुद्ध होने चाहिए। 
४. जीवन में किसी भी चीज का त्याग होना बहुत जरुरी है। 

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसे मोड़ आते है, की आपके जहन में गहरे छाप छोड़ जाते है। इसलिए आपके साथ जो भी हुआ हो उसे एक्सेप्ट  करना सीखो ,उससे भागो मत उसका सामना करना सीखो। 
जीवन में परिस्थितिया एक समान नहीं रहती है, वो समय समय पर बदलती रहती है ,जो आज तुम्हारा है वो कल किसी और का होगा ,और परसो किसी और का होगा।  यह मेरा है यह तेरा है , ये सब चीजे भूल जाओ ,तुम्हारा कुछ भी नहीं है , सब नश्वर है , ये सब एक दिन अपने आप ख़तम हो जायेगा ये मेरा तेरा सब खत्म हो जाएगा। जब अपना शरीर ही एक दिन नष्ट हो जायेगा , तो फिर बाकि सबकी क्या मजाल है , वो किस झाड़ की पत्ती है। इसलिए जो तुम्हरे पास आज है वो कल नहीं होगा ,क्यों की जाना तो सबको है , बस यही बात  सबको समझ आ जाये तो सब चिंतामुक्त हो जायेगे। 

 इसलिए ज़िंदगी में कुछ पाने व खोने पर प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए।  बस अपनी ज़िंदगी जियो और अच्छे  कर्म  करते रहो।  क्यों की , इंसान जब पैदा होता है , तो बिना नाम के पैदा होता है, परन्तु वो जब मरता है तो वो अपने नाम के साथ मरता है , इसलिए अपना नाम केवल एक शद्ब नहीं है अपितु अपने आप में एक इतिहास है, जो समय गुजरने के साथ लोग याद  करते है। 

इसलिए जीवन में कुछ ऐसा काम करो की लोग याद रखे आपको , राष्ट्र  का निर्माण ,देश का निर्माण,समाज का निर्माण ,परिवार का   निर्माण  ,और  स्वयं का निर्माण करो।  

English translations 

How to live life

Think! Ever spent so many years of life, what we have gained and what we have lost, we must have found many things and lost many things. When we get something we are happy, and when we lose something we are sad.
But life is not the name of gaining or losing anything, the real sense of life is revealed when we live our lives.
A person lives his entire life with happiness, another lives his life with unhappiness. Some live by laughing, and some live by crying. A man works very hard in his life, a man gives up a whole life in laziness.

Change the meaning of living, bring a good change in yourself.

1. Your character should always be clean and good.
2. There should never be any dag in life.
3. Both your diet and your thoughts should be pure.
4. It is very important to sacrifice anything in life.

Sometimes there are such turns in life, that leave a deep impression in your mind.
So learn to accept whatever has happened to you, do not run away from it. The situation in life is not the same, it changes from time to time, what is yours today, it will belong to someone else tomorrow, and it will be someone else's day after tomorrow.

This is mine, this is yours, forget all these things, nothing belongs to you, all are mortal, it will all be finished by itself one day, it will be all over me. When your body itself is destroyed one day, then what is the rest of everyone, what tree is that leaf. So what you have today, it will not be tomorrow, why everyone has to go, just understand this thing and everyone will be relieved. 

Therefore, one should not react to gain or lose something in life. Just live your life and keep doing good deeds. Why, when a person is born, he is born without a name, but when he dies, he dies with his name, so his name is not just a word but a history in itself, which is the passing of time. People remember with
So do something in life that people remember you, build a nation, build the country, build the society, build family, and build yourself.


Send feedback




Comments

Popular posts from this blog

Sacrifice - त्याग

What to do if rejections are being found continuously in job hunting-क्या करे अगर जॉब हंटिंग में लगातार मिल रहा हो रिजेक्शन

Make startup successful with the help of expert advice